विराट कोहली के जिंदगी की पूरी कहानी जो आप को जरूर पढ़ना चाहिए , आप के जिंदगी को जरूर बदल देगा ,
दोस्तों भारत के महान क्रिकेटर विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली मे हुआ , कोहली का बचपन दिल्ली के उत्तम नगर मे बीता उन्होंने अपने क्रिकेट की शरुआत महज 9 साल की उम्र मे ही सुरू कर दिया था , उन्होंने 9 साल की उम्र के बल्ला थामा और अपने कोच राजकुमार शर्मा के देख रेख मे क्रिकेट को सीखा ।
विराट ने अपना पहला घरेलू क्रिकेट 2002 मे खेलना शुरू किया , दिल्ली की अन्डर 15 की ओर से पहला मैच खेला और 2003 मे अन्डर 15 के कप्तान भी बने ।
ताबड़ – तोड़ बल्लेबाजी का धमाल मचाने के बाद कोहली का सिलेक्शन विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी के लिए हुआ ।
कोहली ने इस टूर्नामेंट मे कप्तानी के साथ साथ बल्लेबाजी का धूम मचाया और दोनों मे एक नई छाप छोड़ गए । कोहली ने 7 मैचों में 757 रन बनाए और अपने टीम को चैंपिन ट्रॉफी दिलाया , और इस टूर्नामेंट मे कोहली ने लगाए 2 शतक । वहीं , उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट मे दिल्ली की तरफ से खेलते हुए अपना पहला मैच तमिलनाडु के खिलाफ खेला ।
विराट कोहली को विराट बनने के सफर मे सबसे बड़ी दुख तब आई जब उनके पिता का निधन हुआ ,
साल 2006 में विराट कोहली के पिता प्रेम कोहली का हार्ट अटैक पड़ने की वजह से निधन हो गई । कोहली पिता के निधन के बाद भी वो दूसरे दिन कर्नाटक के खिलाफ खेलने मैदान मे बल्ला थाम कर उतरे । विराट न सिर्फ मैदान मे खेलने उतरे बल्कि उन्होंने उस मैच मे 90 रन बनाए ।
कहा जाता है , कि कोहली का असल जिंदगी यहीं से बदला और उन्होंने इस तरह कभी पीछे मुड कर नहीं देखा ,
अन्डर 19 चैंपियन 2008 मे रचा नया इतिहास ।
2008 मे विराट कोहली ने अन्डर 19 चैंपियन बनाया अपने कप्तानी मे खूब सुर्खिया बटोरी , अन्डर 19 मे इतना नाम कमाने के बाद विराट को आईपीएल मैच मे खेलने का मौका मिल और इन पर बैंगलोर ने बहुत बाद दांव लगाया ,
विराट ने भारत के लिए पहला इंटरनेशनल मैच 2008 मे खेला ।
पहेली बार विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट की पिच पर कदम 2008 मे रखा । वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले मे विराट कोहली ने कुल 4 रन बना कर आउट हो गए , इस पारी मे वो कुछ खास नहीं कर पाए , पर आगे आने वाले मैचों मे इन्होंने शानदार पारियाँ खेली और आगामी वर्ल्ड कप 2011 मे इन्हे खेलने का मौका मिला , जहा इन्होंने 35 रन बनाया , और अपना नाम फिर से बड़ा किया ,
आईए जानते है विराट के जिंदगी के कुछ खास रिकॉर्ड्स ,
विराट कोहली एक एसे खिलाड़ी हैं। जिन्होंने सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए है ,
- वन डे क्रिकेट मे 82 शतक बना चुके है ,
- वन डे इंटरनेशनल मे 51 शतक बना चुके है,
- टेस्ट मे बेस्ट हैं 30 शतक बना चुके हैं ,
- टी 20 मे 1 शतक अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई मे बनाया
विराट कोहली की शादी अनुष्का शर्मा से 11 दिसम्बर 2017 को इटली मे हुआ , उनकी वैवाहिक जीवन मे उनकी बेटी भी हुई , जिसका नाम वामिक है,
विराट कोहली के बारे मे ये बात आज तक आप को नहीं पता था , तो जरूर पढ़ें , जो विराट को सच मे महान बनाता है ,
विराट कोहली 2013 मे विराट कोहली फाउंडेशन ( वी के एफ ) नामक चैरिटी फाउंडेशन का स्थापना किया , जिसका मुख्य उद्देश्य ये था कि , वंचित बच्चों की मदद करना है , और दान के लिए धन जुटाना जिससे जिससे सामाजिक कार्य किया जा सके , विराट कोहली के मुताबिक इसे बिना किसी चुनीनदा , गैर सरकारी संगठनों के साथ जागरूकता पैदा किया , अच्छे कार्य करना और सभी तरह के परोपकार मे धन जुटाने के लिए काम करता है, ( 2014 मे ई बे और सेव द चिल्ड्रन इंडिया के वी के एफ के साथ दान नीलामी , इसकी ये से वंचित बच्चों के शिक्षा और स्वास्थ्य और सभी तरह के देख भाल के लिए काम करता है ,
अगर आप हमारी सही जानकारी से संतुष्ट हैं, तो इसे लोगों तक जरूर भेजें धन्यवाद आप का जीवन शुभ हो ,