SATVNEWS

वाराणसी मे पीएम मोदी के संसदीए क्षेत्र मे हुआ कुशवाहा समाज की बेटी की हत्या ,

SHARE

वाराणसी मे पीएम मोदी के संसदीए क्षेत्र मे हुआ कुशवाहा समाज की बेटी की हत्या 

               

 

 स्नेहा कुशवाहा जो सासाराम की  रहने वाली छात्रा    (NEET) नीट की  पढ़ाई  वाराणसी मे कर रही थी , उस छात्रा  के साथ बलात्कार हुआ , और  उसके घर की  खिड़की से बांध कर उसके गले मे कपड़े से लटका दिया , इतना दर्दनाक दृश्य देख कर आप के भी आंखे नम पड़ जाएगी , और हुआ ऐसा की इसे सरकार और प्रशासन दोनों आत्महत्या बता रहा है , और इस मामले को  दबाने के लिए प्रशासन आनन – फानन मे पुलिस हाथरस कांड की तरह दुबारा उस पीड़िता को जला दिया , 

जस्टिस फॉर स्नेहा कुशवाहा ,

स्नेहा कुशवाहा की इंसाफ कि लड़ाई लड़ रहे उनके पूरे परिवार की मांग है , उनका कहना है हमारे बेटी को इंसाफ मिलना चाहिए , क्योंकि ऐसा न जाने कितने बेटियों के साथ हो सकता है , पर इस पर प्रशासन मे कोई सुनवाई नहीं हो रहा है , न ही सरकार कि तरफ से कोई ठोस कदम उठाने की  आदेश जारी नहीं  गया  , जिससे देश भर के सभी समाज सुधारक  संस्थाओं  और समाज के कई सामाजिक , जिम्मेदार नागरिकों  द्वारा केंडल मार्च और जनाक्रोश निकाला गया , #justiceforsnehakushwaha के नाम से सोशल मीडिया पर आवाज उठाए गए , लाखों लोग सड़क पर उतर कर आरोपियों को पहचान करके गिरफ़्तारी की  मांग करते हुए बुधवार कि शाम गांधी चौक से डेहरी  बाजार होते कर्पूरी ठाकुर चौक तक केंडल मार्च किया । स्नेहा सहित उनके परिजनों को न्याय दिलाने कि मांग की गई   ।

वाराणसी पुलिस का क्या कहना है ,

वाराणसी पुलिस ने एक पोस्ट जारी करते हुए कहा है,  जिसमे लिखा गया ,

 दिनांक –  01-02-2025  को थाना भेलूपुर क्षेत्रांतर्गत 17 वर्षीय क्षात्रा द्वारा आत्महत्या करने के संबध मे विवरण 

दिनांक 01-02-2025 को थाना  भेलूपुर  पुलिस को 17 वर्षीय छात्रा  द्वारा दुर्गाकुंड स्थित गर्ल्स हॉस्टल मे फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिए जाने की सूचना प्राप्त हुई । थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा मृतका के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कराये जाने हेतु भेजा  गया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे मृत्यु का कारण asphyxia due to hanging बताया गया और डॉक्टर द्वारा मृतिका के शरीर पे कोई भी चोट नहीं पाई  गई ।  पंचायतनामा की  सम्पूर्ण  कार्यवाही  मृतिका के परिजनों  की  उपस्थिति मे की गई , तदपि वादी  ( मृतिका के पिता )  की  प्राप्त तहरीर कर आधार पर थाना  भेलूपुर मे सुसंगत धाराओ मे  अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विवेचनात्मक कारवाई की  जा रही है ।

स्नेहा के पिता का क्या कहना है ,

[ जब सूचना मिलने पर वे लोग  वाराणसी पहुंचे तब तक उसकी बेटी का शव पोस्टमार्टम हाउस के अंदर चला गया था , वे लोग जब पोस्टमार्टम से  पहले अपनी बेटी के लाश को देखना चाह रहे थे तो उन्हे देखने भी नहीं दिया गया , पोस्टमार्टम के बाद प्लास्टिक मे लपेटकर स्नेहा का शव को उन्हे सौंप दिया गया ,  इतना ही नहीं वह शव को घर लाना चाहते थे , लेकिन वाराणसी मे ही दाह संस्कार करने के लिए पुलिस ने उन पर दबाव बनाया , उन्हे बनारस के मणिकर्णिका घाट पर अपनी बेटी की  अंत्येष्टि करनी पड़ी ,

सियासी गलियारों मे गूंज रहा है यह मामला ,

यहीं इस घटना को ले कर विहार के कई बड़े नेताओं के कहा कि योगी  सरकार इस पर न्यायिक जांच की मांग की , उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा यह बहुत दुखद घटना है , प्रशासन को शक्त कार्यवाही करना चाहिए ,

यहीं स्वामी प्रशाद मौर्य का कहना यह है कि , लड़की के दोनों पैर फंदे मे लटकने के बाद भी पैर जमीन पर ही थे तो इससे यह साफ पता चलता है की  यह आत्महत्या नहीं हो सकता  , चूंकि यह घटना लोकसभा क्षेत्र वाराणसी का इसलिए माननिए प्रधानमंत्री मोदी जी से अनुरोध है कि मामले का संज्ञान लेते हुए हत्या अभियुक्त कि गिरफ़्तारी करने कि कृप्या करें ।

इस खबर को सुनने के लिए यूट्यूब पर जाए _

https://youtube.com/@satvnews24?si=6oNaNgn-bCD8sKy_

 

 

Exit mobile version