आईए जानते है भारत के महान क्रिकेटर विराट कोहली के जिंदगी की पूरी कहानी , biography of virat kohli

SHARE

विराट कोहली के जिंदगी की पूरी कहानी जो आप को जरूर पढ़ना चाहिए , आप के जिंदगी को जरूर बदल देगा ,

दोस्तों भारत के महान क्रिकेटर  विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली मे हुआ , कोहली का बचपन दिल्ली के उत्तम नगर मे बीता उन्होंने अपने क्रिकेट की  शरुआत  महज 9 साल की उम्र मे ही सुरू कर दिया था , उन्होंने 9 साल की उम्र के बल्ला थामा और अपने कोच राजकुमार शर्मा के देख रेख मे क्रिकेट को सीखा ।

विराट ने अपना पहला घरेलू क्रिकेट 2002 मे खेलना शुरू किया , दिल्ली की अन्डर 15 की ओर से पहला मैच खेला और 2003 मे अन्डर 15 के कप्तान भी बने ।

ताबड़ – तोड़ बल्लेबाजी का धमाल मचाने के बाद कोहली का सिलेक्शन विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी के लिए हुआ

कोहली ने इस टूर्नामेंट मे कप्तानी के साथ साथ बल्लेबाजी का धूम मचाया और दोनों मे एक नई छाप छोड़ गए । कोहली ने 7 मैचों में 757 रन बनाए और अपने टीम को चैंपिन ट्रॉफी दिलाया , और इस टूर्नामेंट मे कोहली ने लगाए 2 शतक । वहीं , उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट मे दिल्ली की  तरफ से खेलते हुए अपना पहला मैच तमिलनाडु के खिलाफ खेला ।

विराट कोहली को विराट बनने के सफर मे सबसे बड़ी दुख तब आई जब उनके पिता का निधन हुआ ,

साल 2006 में विराट कोहली के पिता प्रेम कोहली का हार्ट अटैक पड़ने की  वजह से निधन हो गई । कोहली पिता के निधन के बाद भी वो दूसरे दिन कर्नाटक के खिलाफ खेलने मैदान मे बल्ला थाम कर उतरे । विराट न सिर्फ मैदान मे खेलने उतरे बल्कि उन्होंने उस मैच मे 90 रन बनाए ।

कहा जाता है , कि कोहली का असल जिंदगी यहीं से बदला और उन्होंने इस तरह कभी पीछे मुड कर नहीं देखा ,

अन्डर 19 चैंपियन 2008 मे रचा नया इतिहास ।

2008 मे विराट कोहली ने अन्डर 19 चैंपियन बनाया अपने कप्तानी मे खूब सुर्खिया बटोरी , अन्डर 19 मे इतना नाम कमाने के बाद विराट को आईपीएल मैच मे खेलने का मौका मिल और इन पर बैंगलोर ने बहुत बाद दांव लगाया ,

 विराट ने भारत  के लिए पहला इंटरनेशनल मैच 2008 मे खेला ।

पहेली बार विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट की पिच पर कदम 2008 मे रखा । वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले मे विराट कोहली ने कुल 4 रन बना कर आउट हो गए , इस पारी मे वो कुछ खास नहीं कर पाए , पर आगे आने वाले मैचों मे इन्होंने शानदार पारियाँ खेली और आगामी वर्ल्ड कप 2011 मे इन्हे खेलने का मौका मिला , जहा इन्होंने 35 रन बनाया , और अपना नाम फिर से बड़ा किया ,

आईए जानते है विराट के जिंदगी के कुछ खास रिकॉर्ड्स ,

विराट कोहली एक एसे खिलाड़ी हैं। जिन्होंने सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए है ,

  1. वन डे क्रिकेट मे 82 शतक बना चुके है , 
  2. वन डे इंटरनेशनल मे 51 शतक बना चुके है,
  3. टेस्ट मे बेस्ट हैं 30 शतक बना चुके हैं , 
  4. टी 20 मे 1 शतक अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई मे बनाया 

विराट कोहली की शादी अनुष्का शर्मा से 11 दिसम्बर 2017 को इटली मे हुआ , उनकी वैवाहिक जीवन मे उनकी बेटी भी हुई , जिसका नाम वामिक है,

 

विराट कोहली के बारे मे ये  बात आज तक आप को नहीं पता था , तो जरूर पढ़ें , जो विराट को सच मे महान बनाता है , 

विराट  कोहली  2013 मे  विराट कोहली फाउंडेशन   ( वी के एफ ) नामक चैरिटी फाउंडेशन का स्थापना किया , जिसका मुख्य उद्देश्य ये था कि , वंचित बच्चों की मदद करना है , और दान के लिए धन जुटाना जिससे  जिससे सामाजिक कार्य किया जा सके , विराट कोहली के मुताबिक इसे बिना किसी चुनीनदा , गैर सरकारी संगठनों के साथ जागरूकता पैदा किया , अच्छे कार्य करना और सभी तरह के परोपकार मे धन जुटाने के लिए काम करता है, ( 2014 मे ई बे  और सेव द चिल्ड्रन इंडिया के वी के एफ के साथ दान नीलामी , इसकी ये से वंचित बच्चों  के शिक्षा और स्वास्थ्य और सभी तरह के देख भाल के लिए काम करता है ,

अगर आप हमारी सही जानकारी से संतुष्ट हैं, तो इसे लोगों तक जरूर भेजें धन्यवाद आप का जीवन शुभ हो , 

 

  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
महाकुंभ मे हुआ भगदड़ मारे गए श्रद्धालुओं कि संख्या जान आप हैरान रहे जाओगे जानिए आज क्या भाव रहा गोल्ड का , today gold price,