आइए जानते है , क्या कहा कुणाल कामरा ने ।
कुणाल कामरा ने एक स्टैंड-अप कॉमेडियन है, जो अपने बोल्ड अंदाज में पॉलिटिक्स पर बोलते है , जो बहुत ज्यादा कभी कभी कंट्रोवर्शियल हो जाता है ।
हाल ही में कुणाल कामरा ने मुंबई के एक शो में पॉलिटिक्स पर बोला , जो काफी सुर्खिया बटोरी,
उन्होंने मोदी और शिंदे बीते राजनीति को ले कर गाना बना दिया और गया कुछ इस तरह को अभी तक शिंदे के पसीने छूट रहे है ,
दिल तो पागल है , इस गाने के ऊपर गाया [ भोली सी सूरत ] जैसे गाने के ऊपर एक तर्ज पर गया ,
उन्होंने महाराष्ट्र के पॉलिटिक्स और डेवलपमेंट और खास कर 2022 में हुए शिवसेना में फूट के बारे में कहा जो शिंदे बीजेपी से जुड़े ,
हालांकि उन्होंने कही भी शिंदे या मोदी जी का नाम नहीं लिया ,
आइए जानते है क्या कहा कुणाल कामरा ने ,
कुछ इस तरह ; [ मेरी नजर से देखो वो गद्दार नजर आए ]
गद्दार शब्द बोलने हुआ शिंदे गुट में नाराजगी उन्होंने उसी चलती शो में जा कर कुणाल कामरा के बारे में पूछा , जब वो वहां नहीं मिले तो , शिंदे गुट के लोगों ने तोड़ फूट किया चलती शो को रुकवा दिया , भद्दी भद्दी गालियां जैसे शब्द का उपयोग किया ,
यहां तक की शिंदे के एक कार्यकर्ता ने तो कुणाल कामरा को तो फोन भी करके धमकियां दी और गालियां दी , मामला यहां भी नहीं रुका कोर्ट तक जा पहुंचा तोड़ फूट के दौरान वहां कई पुलिस कर्मी भी थे पर किसी ने रोकने की कोशिश भी नहीं की , बाद में 12 लोगों को अरेस्ट किया गया पर तुरंत उन्हें बेल मिल गई ,
फ़ आई आर दर्ज किया गया ?
शिवसेन के MLA मुर्जिद पटेल ने कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज कराई जिसमें उन पर भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 353 (1) (बी) पब्लिक मिसचीफ और 356 (2) डिफेमेशन के चार्जेस लगाए गए , मुंबई पुलिस ने 3 बार कुणाल कामरा को समन भेजा पर वो उपस्थित नहीं हुए ।
जान से मारने की धमकी ,
उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी कॉल पर आई कम से कम 500 शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी ।
कुणाल कामरा ने शो खत्म होने के बाद भारत के संविधान की पुस्तक दिखाई जिसमें उन्हें ने ये कहा ये हमे बोलने की आजादी देता है, खैर म इसने मैने किसी का नाम नहीं लिया है ,
इसके बाद शिवसेन उद्धव गुट के लोगों ने कुणाल कामरा का सपोर्ट करते हुए कहा कि सही कहा कुणाल ने अपने शो में , गद्दार को गद्दार कहना कोई गलत बात नहीं होती है ।
आईए जानते है कुणाल कामरा के उस शो के कुछ खाश और तीखे लाइंस ,
कुणाल कामरा बोलते है ( पहले शिवसेन बीजेपी से बाहर आई , फिर शिवसेन शिवसेन से बाहर आ गई , एनसीपी एनसीपी से बाहर आ गई )
कई गानों के माध्यम से वो मोदी जी को घेरते दिखते है ।
इस पर किसका कैसे रिएक्शन रहा आइए जानते है ,
एकनाथ शिंदे
द हैबिटेट कॉमेडी क्लब जाता शो शूट हुआ था वहां शिंदे गुट के लोगों ने तोड़ फोड़ किए और इस पर एकनाथ शिंदे बोलते है कि एक्शन का रिएक्शन तो होता ही है , यहां कुणाल का कहना है कि सरकार अब केंद्र की हो या राज्य की वो हमसे हमारे बोलने की आजादी छीन रहे है ।
देवेंद्र फडणवीस “
देवेंद्र फडणवीस जी कहते हैं कि कुणाल ने जो भी कहा है उसको माफी मांगना चाहिए , पर यह पर भी कुणाल का साफ साफ कहना है कि मर जाऊंगा मगर माफी नहीं मागूंगा।
उद्धव ठाकरे (शिवसेना )
उद्धव और संजय राउत का कहना है कि कुणाल ने कोई गलत बात नहीं कहा उसने अच्छा बोला है । मैं उसका समर्थन करता हु ।
पब्लिक का क्या प्रतिक्रिया है, इस पर आइए जानने की कोशिश करते है,
इस पर कुछ लोगों का कहना है कि कुणाल ने सही नहीं कहा , पर कुछ ने कुणाल को आर्थिक सहायता देना शुरू कर दिया , और लिखा ” keep it up ”
इसमें बड़े बड़े नाम शामिल है , पर कुछ के नाम यही शामिल करता हु , ध्रुव राठी और कई यूट्यूबर्स !
Disclaimer, हम आप तक ये न्यूज पूरी तथ्यों के साथ पेश करते है , पर कुछ त्रुटि हो तो हमे छमा करे ।
अगर आप को हमारा पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप इसे जरूर शेयर करे ,
हमारा वेबसाइट आप को 100 से 1000 तक एक दिन में कमाने का मौका देता है। बस आप को हमारे बेवसाइट के लिंक को आगे 100 को भेजना है , भेजने के बाद आप हमारे व्हाट्सएप में स्क्रीनशॉट भेजे , और हम आप को 100 से 1000 का भेंट देंगे , धन्यवाद।