पहलगाम अटैक ; 
22 अप्रैल 2025 को जम्मू -कश्मीर अनंतनाग जिले के पहलगाम के पास बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ , जिसमें 28 पर्यटकों की जान गई , जिसमें लगभग 20 लोग घायल हो गए । घटना के दौरान कुछ लोगों का कहना है कि धर्म पूंछ कर मारा, भारत के टेलीविजन पर यही दिखाया भी जा रहा है , इतने भरी जनसंख्या में पर्यटक वहां घूमे गए थे , और वहां पर किसी भी तरह का सुरक्षा नहीं किया गया । वहां वह कोई घटना के दौरान कोई सुरक्षा बल तैनात ही नहीं था , आतंकी कितनी सफाई से आए और 28 लोगों की हत्या करके चले गए , इस घटना को मीडिया सीधा हिन्दू और मुस्लिम और धर्म से जोड़ रही है , जब की उस घटना में एक मुस्लिम जिसका नाम आदिल था , वह सीधा आतंकियों से लड़ गया और चीखता चिल्लाता हुआ कहने लगा यहां पर आए किसी भी पर्यटकों को मत मारो इतना कहते आदिल आतंकियों के हाथ से हथियार छीने लगा तभी पास में एक आतंकी ने आदिल के सीने में गोली चला दिया और आदिल की मौत हो गई, कभी तो घायल भी हो आगे उनको वहां के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया ।
पहलगाम में मारे गए सभी पर्यटकों के नाम
इसमें कुछ नाम और परिचय सामने आए है विस्तार से पढ़ें ।
- 32 साल के नीरज उद्धवानी जयपुर से थे ।
- 40 साल के बीटन अधिकारी वेस्ट बंगाल से थे ।
- 52 साल के समीर गुहा वेस्ट बंगाल से थे।
- 41 साल के मनीष रंजन वेस्ट बंगाल से थे।
- 26 साल के विनय नरवाल हरियाणा से थे ।
- 30 साल के शुभम द्विवेदी उत्तर प्रदेश से थे ।
- 41 साल के प्रशांत कुमार शतपथी उड़ीसा से थे ।
- 65 साल के न रामचंद्रन केरल से थे ।
- दिनेश अग्रवाल जो छत्तीसगढ़ से थे
- 68 साल के जे. एस. चंद्रमौली आंध्रप्रदेश से थे ।
- 35 साल के भारत भूषण कर्नाटक से थे ।
- सुमित परमार जो गुजरात से थे ।
- यतीश परमार जो सुमित परमार के पिता थे ।
- 30 साल के तेग हेल हेल हेलयंग अरुणाचलप्रदेश से थे ।
- 44 साल के शैलेश कालाठिया गुजरात से थे ।
- 47 साल के मंजूनाथ राव कर्नाटक से थे।
- 58 साल के सुशील नथानिएल मध्यप्रदेश से थे ।
- 50 साल के संजय लक्ष्मण लेले महाराष्ट्र से थे ।
- 45 साल के हेमंत सुहास जोशी महाराष्ट्र से थे ।
- 43 साल के अतुल श्रीकान्त मोने महाराष्ट्र से थे ।
- कस्तूभ गणबोते महाराष्ट्र से थे।
- सुदीप न्यूपाने नेपाल से थे ।
- दिलीप दिसले महाराष्ट्र से थे।
- सोमीसेट्टी मधुसूदन राव कर्नाटक से थे ।
- संतोष ग़जदले महाराष्ट्र से थे ।
- सैयद आदिल हुसैन शाह जम्मू कश्मीर से थे ।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कहा , प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए सभी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया , वहीं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी सभी अपनी संवेदना प्रकट करते हुए , सभी को शहीद होने का दर्जा मांगते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा। और दिल्ली की एक कैंडल मार्च में भी शामिल हुए , कश्मीर में घायलों से हाल चाल लेने हॉस्पिटल में गए ,लोगों में जन आक्रोश है , की आतंकी आए तो कहा से वह पर कही लोकल लोगों का कहना है कि अगर हम कही जाते है तो वहां पर इतने चैकपोस्ट है और पूरी तरह से जांच करने के बाद ही हमे आगे जाने का अनुमति मिलता है , तो ये आतंकी कहा से इतना आसानी से आ गए ।
आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर के हालात ;
हमले के तुरंत बाद कश्मीर के लोग आए सड़क पर वहां पर आए सभी पर्यटकों की मदद के लिए , सभी पर्यटकों के मदद में कश्मीर के लोगों ने फल , भोजन , पैसे , कपड़े जैसी चीजें बांटी और पर्यटकों को अस्वस्थ किया आप के लिए हम पूरी तरह से मदद में खड़े है आप सब के साथ है हम , पर्यटकों को अपने घर में रहने का आग्रह किया ,
मीडिया का पक्ष
भारत का कोई मीडिया सरकार से कोई सवाल नहीं कर रहा है न ही किसी आम आदमी का सवाल सरकार तक पहुंचा रहा है , कर रहा है तो सिर्फ हिन्दू और मुस्लिम के साथ धर्म पर डिबेट ।
दोस्तो आप को हमारा जानकारी आप को अच्छी लगे तो इसे जरूर शेयर करें । धन्यवाद जय हिंद , जय भारत ।