सरकार ले आया है ऐसे सात नई योजनाए जिससे आम आदमी को अब बहुत लाभ होगा जाने कौन से योजनाए हैं

SHARE
सरकार ले आया है ऐसे सात नई योजनाए जिससे आम आदमी को अब बहुत लाभ होगा जाने कौन से योजनाए हैं
यह चित्र AI GROK द्वारा बनाया गया है

सरकार ले आया है 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों और आम आदमी के लिए ;

यह  जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी है , अगर आप 60 साल की आयु पर कर चुके हो , तो या आपके घर में कोई बुजुर्ग व्यक्ति है तो भारत सरकार ने सीनियर सिटीजन्स के लिए कुछ खास स्कीम चलाई है। जिसे  जानकार आप बहुत खुश होंगे।

आईए जानते हैं पहले सात योजनाएं कौन सी है।

1. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ।(SCSS)

2. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना ।

3. स्वास्थ्य बीमा योजना ।

4. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वद्धावस्था पेंशन योजना ।

5. राष्ट्रीय वृद्धाजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम ।

6. वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा योजना। ( कम प्रीमियम में अच्छी स्वास्थ्य सुविधा)

7.पेंशन और निवेश के अन्य विकल्प।

 आईए जानते है सरकार की सभी सात  योजनाएं और इसके बारे मे सारी जानकारियाँ ;

1. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ; (SCSS) इस स्कीम में कोई भी 60 साल या इसमें अधिक उम्र का व्यक्ति निवेश कर सकता है   इसमें आप कम से कम  1000 रुपए और अधिक से अधिक   15 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। इस पर अभी 7.4% ब्याज दर मिल रहा है जो दूसरे  स्कीम से ज्यादा है साथ में इसमें टैक्स की छूट मिलती है। यह योजना 5 साल के लिए होती है और इसे 3 साल तक आगे बढ़ाया जा सकता है। इस स्कीम में मे ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलेगा ।

2. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना:- इस स्कीम में लोन की सुविधा भी उपलब्ध है। (LIC) के द्वारा यह योजना भारतीय जीवन बीमा निगम चलाई गई है । खास बात है की  यह योजना 10 साल के लिए है और इसमें सालाना लगभग 8% तक का रिटर्न मिलता है।  पेंशन महीने 3 महीने ,6 महीने या सालाना ली जा सकती है।

3. स्वास्थ्य बीमा योजना :- कई बार अस्पताल का बहुत खर्चा होता है जिससे बुजुर्ग लोगों की इलाज नही हो पाती हैअच्छी तरीके से बुजुर्गो की सबसे बड़ी चिंता होती है। इसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस योजना बनाई गई है। सरकार ने ध्यान में रखते हुए इनमें 1 लाख से लेकर 5 लाख रुपए तक का कवर मिलता है। अचानक अस्पताल में भर्ती होने  पर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और स्कीमे परिवारो को भी  मिलता है।

4. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना:- इस योजना का लाभ BPL  कैटिगरी के लोगो के लिए है बीपीएल मतलब गरीब रेखा से नीचे होते हैं उन लोगों के लिए। योजना है । इस योजना में सीधे आपके बैंक खाते में मनी ट्रांसफर की जाती है महीने महीने में आर्थिक मदद मिलेगी । वृद्धावस्था को दिया जाता है। Below Poverty line

5. राष्ट्रीय वृद्धाजन स्वास्थ देखभाल कार्यक्रम :- इस योजना में वृद्ध लोगों की इलाज होती है। इसमें मुफ्त इलाज, दवाइयां और नियमित स्वास्थ जांच की हर एक सुविधा मिलेगी इसके अंतर्गत सरकारी अस्पताल में मिलती है। कुछ क्षेत्र में काम करती है जो की घर घर जाकर इलाज करती है और इसका नाम मोबाइल मेडिकल यूनिट्स दिया गया है।

6. वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा योजना (कम प्रीमियम में अच्छी स्वास्थ्य बीमा सुविधा योजना :– यह योजना उन बुजुर्ग के लिए है ।जो निजी स्वास्थ्य भी नहीं ले पा रहे है। यह जिन लोगों की उम्र के कारण उन्हें प्लान नहीं मिलते। इसमें बहुत से बीमारियों का मुफ्त इलाज होता है। पहले से मौजूद बीमारियों को भी कर किया कवर किया जाता है।

7. पेंशन और निवेश के लिए अन्य विकल्प:-सरकार द्वारा बुजुर्ग के लिए ऐसी कोई निवेश विकल्प भी उपलब्ध है । जो सुरक्षित है और नियमित आय देते हैं। पोस्ट ऑफिस आय योजना MIS का मतलब प्रबंधन सूचना प्रणाली (management information system MIS 

जरूरत की जानकारी  यहाँ से  प्राप्त करें: इस योजना की जानकारी आपको कही ऑनलाइन से प्राप्त नहीं होगा आपके पास मै अगर बैंक खाते है तो  जा कर वहां से जानकारी प्राप्त कर सकते हो और इस योजना में वृद्ध लोगो के लिए है । सरकार ने सीनियर सिटीजन्स योजना होगी ।बुजुर्ग लगों के अच्छे जीवन और सुरक्षित को बनाने के लिए कर रहे हैं ।

Senior citizen scheme  के  7 योजना को अच्छी तरह से पढ़े और अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त करें स्कीम का लाभ उठाएं । इसको पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद और अगर आपको इंफॉर्मेशन अच्छा लगा तो इसको सपने दोस्त के साथ  शेयर करें। 

विटामिन ई कैप्सूल से इतने फायदे होते हैं जान कर आप हैरान रहे जाओगे

यूट्यूब से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
महाकुंभ मे हुआ भगदड़ मारे गए श्रद्धालुओं कि संख्या जान आप हैरान रहे जाओगे जानिए आज क्या भाव रहा गोल्ड का , today gold price,